CG News – कर्मचारियों की खबर,अवकाश को लेकर निर्देश जारी

Shri Mi

CG News-छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र के चलते सक्ती कलेक्टर ने कर्मचारियों अधिकारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी कर्मचारियों व अधिकारी को जिला मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG News/आदेश के तहत इसके तहत अब किसी भी कर्मचारी व अधिकारियों को अवकाश नहीं मिलेगा, हालांकि विशेष परिस्थिति में कलेक्टर के निर्देश पर छुट्टी मिल सकेगी।आदेश में सक्ती कलेक्टर ने ये भी निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने मोबाइल नंबर पर उपलब्ध होंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों को तुरंत बुलाया जा सके।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए बजट 9 फरवरी को पेश किया जाएगा।

बतौर वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना पहला बजट 9 फरवरी को पेश करेंगे। इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कुल 2171 सवाल लगाए गए हैं।ऑनलाइन तारांकित सवालों की संख्या 1033 और अतारांकित संख्या 1034 है।वहीं ऑफलाइन कुल तारांकित सवालों की संख्या 54 और अतारांकित सवालों की संख्या 50 है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी 14 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर 5 से 29 फरवरी तक रोक लगा दी है। इस संबंध में निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है।इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close