CG News-अवैध शराब बिक्री..विधायकों की शिकायत पर मंत्री कवासी लखमा ने दिए जांच के निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

CG News/रायपुर। विधानसभा में सत्तापक्ष के विधायकों ने शराब पर सरकार को घेरा. विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आबकारी विभाग से पंजीकृत क्लब के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के संबंध में जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि कितने क्लब क्षेत्र में संचालित है और संचालक के विरुद्ध आई शिकायतों पर किस प्रकार से कार्रवाई हुई है. इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा, अवैध शराब बिक्री वाले ढाबा, होटल पर जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा, जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक क्लब संचालित है. उस क्लब के विरुद्ध 3 शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायतों की जांच किए जाने पर 2 शिकायतों की पुष्टि नहीं हुई है. एक शिकायत सही है. विधायक गुलाब कमरो ने क्लब संचालक पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पूछा, क्या क्लब का लाइसेंस निरस्त करेंगे? लोग क्लब से मदिरा लेकर कलेक्टर कार्यालय में जाकर बैठ रहे. इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा, कोई आपसी लड़ाई हुई होगी, एक माह के भीतर जांच कराई जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधायक डॉ विनय जयसवाल ने कहा, मध्यप्रदेश के बॉर्डर से छत्तीसगढ़ में शराब लाई जा रही है. कई अवैध ढाबे और होटल में शराब की बिक्री हो रही. मध्यप्रदेश की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही है. इस पर कार्रवाई हो. इस मामले में आसंदी ने टिप्पणी की और कहा, शराब का विषय गंभीर है. मंत्री जांच कराएं. इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा, क्लब के मामले में 1 माह के भीतर कार्रवाई करके जानकारी दी जाएगी. आपके आदेश के साथ अवैध शराब बिक्री वाले ढाबा, होटल पर भी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close