CG News: छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर 60 फ़ीसदी से अधिक मतदान

Shri Mi
1 Min Read

CG News। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। शुक्रवार को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। प्रदेश की कई सीट ऐसी थी जिसमें 70 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ है लेकिन कुछ सीटों पर कम मतदान के आंकड़े भी सामने आए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कम मतदान वाले विधानसभा पर नजर डालें तो विधानसभा क्रमांक 53 अभनपुर में 60.13 फ़ीसदी, अहिरवार में 67.77 फ़ीसदी ,अकलतरा में 67.97 फीसदी, अंबिकापुर में 65.5,आरंग में 68.60,बेलतरा में 59.8,भरतपुर सोनहत में 67.94 ,भटगांव में 67.50 ,भिलाई नगर में 63.54,बिलाईगढ़ में 69.18 बिलासपुर में 56.28।

बिल्हा में 66.39,चंद्रपुर में 62.50,दुर्ग शहर में 62.80 , दुर्ग ग्रमिंन् 69, जैजपूर में 60.70,जांजगीर चांपा में 68.63,कसडोल में 67.19 कोरबा में 65.83 ,कोटा में 65.69,लोरमी में 64.48,महासमुंद में 68.16,महेंद्रगढ़ में 69.9 0 ,मस्तूरी में 59.50।

मुंगेली में 65.89, प्रतापपुर में 63.46 प्रेम नगर में 68.05,रायपुर नॉर्थ में 54.50,रायपुर दक्षिण में 52.11 ,रायपुर वेस्ट में 54.68 ,रायपुर ग्रामीण में 53.80,रामानुजगंज में 65.50 ,शक्ति में 68.90 सीतापुर में 68.40 तखतपुर में 61.50 और वैशाली नगर में 53 फ़ीसदी मतदान हुआ है।CG News

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close