CG News- जब कलेक्टर ने ली विद्यार्थियों की क्लास … छोटे कापसी में 12वीं के विद्यार्थियों को दी भाषा उन्नत करने की सीख

Shri Mi
1 Min Read

उत्तर बस्तर कांकेर/ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बुधवार 27 सितम्बर को पखांजूर क्षेत्र के दौरे पर रहीं तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत से रूबरू हुईं। इस दौरान वे ग्राम छोटे कापसी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अचानक पहुंचीं, जहां कक्षा 12वीं विज्ञान के स्कूली छात्र-छात्राओं ने उन्हें अपने बीच पाकर काफी खुश हुईं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर के पूछे जाने पर विद्यार्थियों ने बताया कि समाचार-पत्र पठन विषय पर शिक्षिका द्वारा कक्षाएं संचालित हो रही थीं। इस पर कलेक्टर ने समाचार पत्र पढ़ने के फायदे के बारे में पूछा, जिस पर छात्रा कु. प्रणिता मानकर, कु. संजना मिस्त्री, कु. मुस्कान व भूमिका ने अपने विचार अभिव्यक्त किए।

कलेक्टर ने बताया कि समाचार पत्र के नियमित वाचन से भाषा में पकड़ मजबूत होती है।

स्थानीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों की जानकारी दैनिक जानकारी के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में वृद्धि, तार्किक क्षमता एवं समीक्षा करने की भी क्षमता विकसित होती है।

कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बेहतर शिक्षा के साथ अपने भविष्य को नई दिशा देने की बात कही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close