CG News:DEO ने दिए तीन संस्थाओं के संस्था प्रमुखों की अनुपस्थिति पर कार्यवाही के निर्देश

Shri Mi

CG News: कोण्डागांव/ जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी का द्वारा शनिवार को मर्दापाल क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इसके तहत उन्होंने शासकीय उ.मा.वि. सम्बलपुर में संस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित प्रभारी प्राचार्य अर्पिता श्रीवास्तव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संस्था में विज्ञान प्रयोगशाला के रखरखाव एवं प्रायोगिक कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए विज्ञान शिक्षकों को सुझाव दिये गये। विशेष तौर पर रसायन विषय का कक्षा में अध्यापन कार्य संपादित कर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण अवधारणाओं को स्पष्ट किया गया। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी।

इसके पश्चात उन्होंने मर्दापाल के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में जाकर संस्था की गतिविधियों का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। संस्था प्रमुख रामघर कोर्राम की अनुपस्थित पर नाराजगी जाहिर करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा। संस्था की मिशन 95 में शामिल छात्रा प्रियांशी साहू से उन्होंने अध्यापन कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

संस्था में कार्यालयीन दस्तावेजों के संधारण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिये।

एक ही परिसर में संचालित बालक एवं कन्या उ.मा.वि. मर्दापाल के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए प्राचार्य शंकरलाल मंडावी को भी चेतावनी पत्र जारी किया गया।

संस्था में उपलब्ध डिजीटल संसाधन का उपयोग कर गणित के आधारभूत अवधारणाओं को सिखाने पर जोर दिया। इस संस्था में भी प्रायोगिक कक्षों के रखरखाव को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये विज्ञान शिक्षकों को चेतावनी दी गई।

इसके बाद उन्होंने शासकीय हाई स्कूल मटवाल पहुंच कर संस्था हेतु नवनिर्मित भवन में कक्षा संचालन के निर्देश दिये गये ताकि वर्तमान में संचालित माध्यमिक शाला के लिये स्थान की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

शास.उ.मा.वि. हसलनार में पहुंच उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों एवं गुणवत्ता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये गत वर्षों के परीक्षा परिणाम अनुसार इस वर्ष भी उत्तम परिणाम प्राप्त करने हेतु शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अथक प्रयास करने की सलाह दी गई। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी वेणु गोपाल राव भी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close