Chief Minister- कौन हैं Rajasthan के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा?

Shri Mi
2 Min Read

Chief Minister/ Rajasthan के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) सीएम (Chief Minister) पद के लिए भाजपा की पसंद हैं। भाजपा ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को Rajasthan का डिप्टी सीएम बनाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) पर फैसला लिया। भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) लंबे समय तक एबीवीपी, आरएसएस और भाजपा का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने विभिन्न राज्य अध्यक्षों के तहत चार बार Rajasthan में महासचिव के रूप में कार्य किया है।

भाजपा ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उन्हें पहली बार सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया और सीएम की कुर्सी पर ये उनका पहला मौका होगा।

सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ है। इसी वजह से भजन लाल शर्मा को जीत मिली। राजस्थान में संगठन में उनके लंबे कार्यकाल को देखते हुए अब उन्हें शीर्ष पद दिया गया है।

भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाया था। तीनों नेता मंगलवार दोपहर जयपुर पहुंचे और विधायकों के साथ बैठक की।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वसुंधरा राजे से अकेले में मुलाकात की और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फोन पर बात की। इससे पहले कि पार्टी भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद(Chief Minister) के लिए चुनती, कई नाम चर्चा में थे और वसुंधरा राजे इस शीर्ष पद के लिए सबसे आगे थीं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close