CM Bhupesh का प्रधानमन्त्री मोदी पर पलटवार

Shri Mi
2 Min Read

CG News/रायपुर। अन्‍य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को गाली देने के मुद्दे पर CM Bhupesh ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। बघेल ने कहा कि वे (मोदी) ही ओबीसी नहीं हैं। वो तो जब मुख्‍यमंत्री बनें तब वे संशोधन करके ओबीसी बने.. नहीं तो वो तो ओबीसी में भी नहीं थे। महादेव एप को लेकर लग रहे आरोपों पर भी सीएम भूपेश ने जवाब दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी छत्‍तीसगढ़ में अपनी जनसभाओं के दौरान कांग्रेस पर मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली देने का आरोप लगाते रहे हैं।

महादेव एप को लेकर भी पीएम मोदी ने सीएम भूपेश पर आरोप लगाया है। इस पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि मैं किस वर्ग से आता हूं, मैं भी ओबीसी हूं।

सीएम भूपेश ने कहा कि मोदी के एक जिम्‍मेदार पद पर बैठे हैं उनको सवालों का जवाब देना होगा। उन्‍हें यह भी बताना होगा कि जातिगत जनगणना क्‍यों नहीं करा रहे हैं। किससे और क्‍यों डर रहे हैं।

बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठे हैं यदि आलोचना होती है तो प्रधानमंत्री की होती है व्‍यक्ति की नहीं। उसे व्‍यक्तिगत क्‍यों ले रहे हैं।

सीएम ने इस मामले में एक्‍स (ट्वीट) भी किया है। लिखा है- आप छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। आपके मंत्री और नेता आकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। पहले रमन सिंह जी ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था।

लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close