कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को CM गहलोत ने दी बड़ी सौगात, मिलेगा बस से आने-जाने का किराया

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। कॉलेज में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है. कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को भी अब घर से कॉलेज आने-जाने का बस किराया मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा कॉलेज में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से आवागमन पर प्रति दिवस 20 रुपए का भुगतान किया जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के मुताबिक यह राशि छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी. बता दें मुख्यमंत्री ने 2023-24 के बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लागू करने के लिए घोषणा की थी.

इसी कड़ी में उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को राहत देने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित गहलोत सरकार ने स्कूल शिक्षा की तर्ज पर कॉलेज में भी लाभ देने का बड़ा निर्णय लिया है.

आपको बता दें माह में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राएं ही स्कीम में पात्र होंगी. इसके लिए कॉलेज में आधार आधारित बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति होगी.

मशीन के लिए 2.028 करोड़ रुपए की लागत आएगी. मालूम हो कि वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं के लिए घर से 5 किमी. से अधिक दूरी से स्कूल में आवागमन पर यह लाभ दिया जाता है.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्राओं के लिए घर से 5 किमी. से अधिक दूरी से विद्यालय में आवागमन पर यह लाभ देय है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लागू करने के लिए घोषणा की थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close