Corona Update-राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 26 फीसद से ज्यादा

Shri Mi
7 Min Read

Corona Update-दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को संक्रमण दर में जबरदस्त उझाल देखने को मिला । इस दिन कुल 26.54 फीसद लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी 500 के पार दर्ज की गई। राहत की बात यह है कि बुधवार को बीमारी ने किसी की जान नहीं ली। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1918 लोगों की कोरोना जांच की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को कुल संक्रमण के 509 मामले दर्ज किए गए। मंगलवार को इनकी संख्या 521 थी। संक्रमण दर 26.54 फीसद रही जो मंगलवार को 15.64 फीसद थी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में 424 लोग इस बीमारी से उबरे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में कुल 120 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 112 रोगियों में बीमारी का पता लग चुका है जबकि बाकी की रिपोर्ट आनी है। 47 कोविड मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। आक्सीजन पर 34 कोविड मरीज हैं।

वेंटिलेटर पर 7 और घरों में एकांतवास में कुल 1174 कोविड मरीज का इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक कोई इलाका निषिद्ध क्षेत्र घोषित नहीं किया गय है। हेल्पलाइन नंबर पर 161 पर लोग फोन कर जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा एंबुलेंस लेने के लिए 1494 लोगों ने फोन किया।

जिला अस्पताल में बुखार के सभी मरीजों की होगी जांच

नोएडा : बुखार के सभी मरीजों की अब कोरोना जांच की जाएगी। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते यह निर्णय लिया है। तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के संदिग्धों की जांच बढ़ी है। जिला अस्पताल सहित सरकारी अस्पतालों में बुखार के रोजाना करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं।

स्वास्थ्य विभाग रोजाना औसतन एक हजार संदिग्धों की जांच कर रहा है, जिसमें से करीब चार-पांच फीसद कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसी कारण प्रशासन ने सभी बुखार के मरीजों की कोरोना जांच की बात कही है। साथ ही, संपर्कों की निगरानी पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। गत 10 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, अभी सरकारी केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका उपलब्ध नहीं है। लोग निजी केंद्रों से टीका ले रहे हैं।

एहतियाती खुराक पांच लाख से भी कम लोगों ने ली जिले में एहतियाती खुराक पांच लाख से भी कम लोगों ने ली है, जबकि पहली खुराक लेने वालों की संख्या 22 लाख से ज्यादा है। दूसरी खुराक भी 18 लाख से ज्यादा लोगों ने ली है। सीएमओ डा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है।

कोरोना : 47 नए मरीज मिले, संख्या 206 तक पहुंची जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज चार दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं।1 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 102 थी, वहीं 5 अप्रैल को सक्रिय रोगी बढ़कर दोगुना से ज्यादा 206 हो गए है। एक सप्ताह में मरीजों का आंकड़ा 500 के पार जाने की आशंका है। विगत 24 घंटे में 47 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 41 मरीज ठीक हुए हैं। इनमें आठ मरीज भर्ती हैं। अन्य का गृह पृथकवास में इलाज जारी है।

बहुरूप का प्रभाव होने पर दिखेंगे ये लक्षण

चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक नए उप बहुरूप (सबवैरिएंट) के लक्षण काफी हद तक ओमीक्रोन के पिछले बहुरूप जैसे ही हैं। तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं। सूंघने और स्वाद करने की क्षमता पर भी असर पड़ रहा है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो रहे हैं।

निगम अस्पतालों में पुख्ता बंदोबस्त : महापौर

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की महापौर शैली ओबेराय ने बुधवार को कहा कि नगर निगम से संचालित सभी अस्पताल कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए। पिछले साल सात अगस्त के बाद दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 521 नए मामले आने और एक संक्रमित की मौत होने के एक दिन बाद बुधवार को ओबेराय सिविक सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

इस मौके पर उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल और सदन के नेता मुकेश गोयल भी मौजूद थे। महापौर ने कहा कि बुधवार सुबह मैंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल का दौरा किया और वहां कोविड मरीजों के लिए बिस्तर, आक्सीजन की उपलब्धता तथा दवाई के भंडारण सहित विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।

बाद में डाक्टरों और निगम के अस्पताल प्रशासन विभाग के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर बैठक की। उल्लेखनीय है कि हिंदू राव अस्पताल निगम संचालित सबसे बड़ा अस्पताल है जिसमें 980 बिस्तर हैं। ओबेराय ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे अस्पताल, डाक्टर और कर्मचारी स्थिति को संभालने के लिए सभी संसाधनों से लैस हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भी व्यवस्था कर रही है और निगम भी ‘पूरी तरह से तैयार’ है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों से कहा गया है कि वे अपने-अपने वार्ड की डिस्पेंसरी का दौरा करें और फ्लू या कोविड-19 जैसे लक्षण वाले मरीजों को तत्काल जांच के लिए भेजें। हमने आक्सीजन बिस्तर, आइसीयू बिस्तर और दवाओं की उपलब्धता का भी आकलन किया और फिलहाल के लिए ये हमारे पास पर्याप्त हैं।’

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close