Corona बढ़ते मामले,स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई मीटिंग

    COVID, एंटीबॉडीज़, COVID-19, Lockdown, Covid Virus, कोविड , Covid Case, Coronavirus Cases,Corona Cases

    Delhi Covid 19 Cases Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 2.07 फीसद रही. संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. विभाग के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गये. जबकि कुल मृतक संख्या 26,212 है.

    Join WhatsApp Group Join Now

    विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि कल कोविड-19 के कुल 19,562 टेस्ट किये गये थे. यहां शुक्रवार को कोविड-19 के 345 मामले सामने आये और संक्रमण दर 1.88 फीसदी थी. कल भी किसी मरीज की जान नहीं गयी थी. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के 1467 मरीज एक्टिव हैं, जबकि शुक्रवार को उनकी संख्या 1446 थी.

    केरल में 1,544 नये मामले

    केरल में शनिवार को कोविड-19 के 1,544 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई है. केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या प्रदेश में बढ़कर 69,790 हो गई.

    स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई मीटिंग

    केरल में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन कोविड-19 के नये मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,972 हो गयी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक के बाद वीणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और कोरोना वायरस का कोई नया स्वरूप सामने नहीं आया है. मंत्री ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और सभी लोगों से मास्क पहनने और टीका लगवाने का आग्रह किया.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close
    Share to...