DA Hike- 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का फैसला, जानें कब से मिलेगा लाभ?

Shri Mi
3 Min Read

DA Hike, West Bengal Employees DA Hike 2024 : पश्चिम बंगाल के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। गुरूवार को विधानसभा में ममता बनर्जी सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने व‍ि‍त्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3,66,166 करोड़ रुपये बजट पेश क‍िया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

DA Hike, West Bengal Employees DA Hike 2024/इस बजट में  कर्मचारियों के  लिए 4% महंगाई भत्ते वृद्धि का ऐलान किया गया है। इस वृद्धि के बाद कुल डीए 14% हो गया है, लेकिन यह केन्द्र की तुलना में 32% कम है, क्योंकि वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 46% DA  मिल रहा है।

वित्त मंत्री भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र से राज्य का बकाया करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये है लेकिन बावजूद इसके राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त 4% डीए बढ़ाने का फैसला किया है , यह मई से लागू होगा, जो जनवरी में घोषित 4% डीए के अलावा है यानि अब मई से 14% DA का लाभ मिलेगा। वही सिविक वॉलंटियर्स का भत्ता 1000 रुपये बढ़ाया गया, इसके लिए राज्य सरकार 180 करोड़ रुपये आवंटित हुए है ।

DA Hike, West Bengal Employees DA Hike 2024/श्रमिकों के 100 दिनों के काम के बकाए के लिए 3700 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है।इसके तहत श्रमिकों को 100 दिनों के काम के लिए एक वर्ष से अधिक समय तक केंद्रीय आवंटन के निलंबन को पूरा करने के लिए बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा,अकुशल श्रमिकों का कर्ज चुकाने में कम से कम 3000 करोड़ आवंटित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में 1 जनवरी 2024 से राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया है, जिसके बाद डीए 10 फीसदी हो गया है, जिसका लाभ कर्मचारियों को फरवरी से मिलना शुरू हो गया है। अब बजट में एक बार फिर 1 मई 2024 से कर्मचारियों के डीए में 4फीसदी वृद्धि का ऐलान किया गया है/

जिसके बाद यह बढ़कर 14 फीसदी हो गया है, चुंकी यह मई से लागू होगा, ऐसे में जून से खाते में सैलरी बढ़कर आएगी। इसका लाभ राज्य सरकार के सभी 14 लाख कर्मचारियों, सभी स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, सभी सरकारी उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close