अयोध्या जाने के लिए 7 शहरों से डायरेक्ट बस सेवा ,हवाई सेवा भी

Shri Mi

Rajasthan/अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा विधान संपन्न हो चुका है. जिसे लेकर देश से लेकर प्रदेश में राममय वातावरण बना हुआ है, इस दृश्य के बाद राजस्थान में भी राम भक्तों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. राजस्थान के राम भक्त अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम का दर्शन कर सकें, इसके लिए राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों चार तोहफे प्रदान दिए है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम भजनलाल ने कल यानि 21 जनवरी की शाम को राजस्थान से अयोध्या जाने के लिए 7 शहरों से डायरेक्ट बस सेवा शुरु की. इसके साथ ही 1 अप्रैल से जयपुर से हवाई सेवा भी संचालित होगी. राज्य से अयोध्या के लिए स्पेशल रेल सेवाएं भी प्रारम्भ की जाएंगी. साथ ही प्रदेशवासियों को तोहफा दिया है कि 31 मार्च 2024 तक 3000 तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाई जायेगी.

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने अयोध्या जाने के लिए राजस्थान के 7 सात संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से श्री रामलला दर्शन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की है.

दूसरी व्यवस्था जयपुर से 1 फरवरी 2024 से रामलला दर्शन के लिए अयोध्या के लिए विशेष विमान सेवा संचालित की जाएगी. साथ ही राज्य से अयोध्या के लिए स्पेशल रेल सेवाएं भी प्रारम्भ की जाएंगे.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए 31 मार्च 2024 तक 3000 तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाई जायेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close