Education News-स्कूलों का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, जानें कबसे होंगी परिक्षाएं और कब होगी छुट्टियां

Shri Mi
3 Min Read

Education News/ राजस्थान में आगामी शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए शिविरा पंचांग जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार पूरे साल 242 दिन स्कूलों का संचालन होगा. सभी तरह की परीक्षाएं और अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं. अन्य गतिविधियों और स्कूलों के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षा निदेशक कानाराम ने शुक्रवार को शिविरा पंचांग जारी किया. पंचांग के मुताबिक नए सत्र की शुरुआत 26 जून से होगी. शिक्षण कार्य एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति एक जुलाई से शुरू होगी. प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे रहेगा.

कब से शुरू होगा नया सत्र
सोमवार से नया सत्र शुरू होगा. इस दिन से सामान्य प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होगी. एक जुलाई से सभी कक्षाओं में अध्ययन शुरू हो जाएगा. विद्यालयों में प्रथम प्रवेशोत्सव एक मई से 16 मई तक सम्पन्न हो चुका है. अब द्वितीय चरण 26 जून से 15 जुलाई तक चलेगा. हालांकि, कक्षा एक से आठ तक वर्षपर्यन्त प्रवेश दिया जा सकेगा.Education News

पंचांग के अनुसार, 17 मई 2024 से 23 जून 2024 तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 11 से 23 दिसंबर तक चलेगी. वार्षिक परीक्षाएं आठ अप्रैल से शुरू होंगी, जो 25 अप्रैल तक चलेंगी.

परीक्षा परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल तक की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा के अधीन कक्षा नौ और 11 की पूरक परीक्षाएं 8 से 15 मई तक होंगी. परीक्षा परिणाम 18 मई को घोषित कर प्रगति पत्र वितरित किया जाएगा.

क्या है परिक्षाओं का कार्यक्रम
अर्द्ध वार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा के अलावा तीन परख टेस्ट भी होंगे. पहला परख 23 से 25 अगस्त तक होगा. द्वितीय परख 19 से 21 अक्टूबर और तीसरा परख 20 से 22 फरवरी तक होगा.दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 13 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं दो दिन का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 19 जनवरी से होगा.

एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, (प्रत्येक पीरियड 35 मिनट का रहेगा)। इसी तरह एक अक्टूबर से 31 मार्च तक का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। (एक व पांच पीरियड 35 मिनट का शेष पीरियड 30 मिनट के रहेंगे.)Education News

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close