पटवारी के घर मिली राजस्व अफसरों की फर्जी सील,एसडीओ ने मारा छापा

Chief Editor

बसना।राजस्व अफसरों के फर्जी दस्तखत और फर्जी सील लगाकर पटवारी ने फर्जी किसान किताब जारी करना ,नामांतरण, विरासत हकनामा जैसे राजस्व के कई कार्य किए जाने का खुलासा हुआ है। शिकायतों के बाद 14 अक्टूबर को देर रात हल्का नंबर 35 के पटवारी के कार्यालय सह गृह निवास में स्वयं एसडीएम कुणाल दुदावत और तहसीलदार ललिता भगत ,नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान ,सुशीला साहू और राजस्व अमले ने छापेमारी की।छापेमारी में बसना तहसीलदार कार्यालय,नायब तहसीलदार, न्यायालय तहसीलदार और अधीक्षक भू-अभिलेख महासमुंद की सील ,28 नग किसान किताब किसान किताब संधारित की गई। मामले में पटवारी नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध दर्ज किया गया है। पटवारी हल्का नंबर 20 तथा अन्य पटवारियों व संबंधितो से पूछताछ की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close