Gold Price Today: 940 रुपए के उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव

Shri Mi
3 Min Read

Gold Price Today: सोने का भाव आज नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 940 रुपए के उछाल के साथ 62020 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्लोबल मार्केट में बुलियन्स में आई तेजी का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है. चांदी में भी 660 रुपए की तेजी दर्ज की गई और दिल्ली में आज का भाव 76700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.Gold Price Today

ओवरसीज मार्केट में सोना 2040 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है, जबकि चांदी 25.50 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात को इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़ाने का फैसला किया.Gold Price Today

अब माना जा रहा है कि फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा. यही वजह है कि डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड पर दबाव बढ़ा और सोना-चांदी में तेजी दर्ज की गई.

COMEX पर सोना इस समय 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. गोल्ड फ्यूचर  2060 डॉलर के स्तर को पार कर गया है.

इस साल अब तक सोने में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. दिसंबर में यह 55 हजार के स्तर पर था जो अब 61 हजारी हो चुका है.

61490 की नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना

घरेलू बाजार में MCX पर सोना इस समय 260 रुपए की तेजी के साथ 61225 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

चांदी 688 रुपए की मजबूती के साथ 77270 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है. आज कारोबार के दौरान एमसीएक्स गोल्ड 61490 के स्तर तक पहुंचा था जो न्यू ऑल टाइम हाई है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक,  24 कैरेट गोल्ड का आज का भाव 6165 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 6017 रुपए प्रति ग्राम है. 18 कैरेट का भाव 4993 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3976 रुपए प्रति ग्राम है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close