राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजभवन ने इसकी पुष्टि की है। अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने लिखा कि राज्यपाल कलराज मिश्र की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवाएं। सभी लोग सतर्क रहें एवं कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर राज्यपाल  कलराज मिश्र ने राजभवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा नमन किया।

बता दे कि कुछ दिन पहिले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोनावायरस संक्रमित हुए थे।अशोक गहलोत ने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close