IMD Alert:भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए मौसम से जुड़ी बड़ी राहत की खबर

Shri Mi
3 Min Read

IMD Alert/दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Forecast) में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए मौसम से जुड़ी बड़ी राहत की खबर है. पिछले कई दिनों से जारी हीटवेव (Delhi Heatwave) के बीच अब दिल्ली एनसीआर में अगले 5 दिनों तक बादल बरसने के साथ ही आंधूी तूफान देखने को मिल सकता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योंकि बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.

पसीने छुड़ा देने वाली भयंकर गर्मी के बीच IMD ने बताया है कि अब इस गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि दिल्ली में आज से 27 मई तक बारिश (Delhi Rain) के आसार बन रहे हैं.

IMD का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में 23 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और रात में बहुत हल्की बारिश भी हो सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम

आज के मौसम की बात करें तो बारिश और बादल छाए रहने के लिए चलते अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है लेकिन लोगों को बड़ी राहत कल यानी बुधवार से मिलना शुरू होगी.IMD Alert

बुधवार के मौसम को लेकर IMD का अनुमान है कि 24 मई से 4 दिन तक दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं. इसके चलते अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक लुढ़क सकता है. इतना ही नहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के मानक तक पहुंच सकता है.

इन राज्यों में भी होगी बारिश

दिल्ली NCR की तरह ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं बारिश की संभावनाओं को देखते हुए ही पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जिलों में 23 से 27 मई के बीच बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी बारिश का अनुमान लगाया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close