IMD Alert-अभी और बढ़ेगी सूरज की तपन, IMD ने इन शहरों में जारी किया Heat Wave Alert

Shri Mi
3 Min Read

IMD Alert,Weather Update/ मौसम लगातार करवट ले रहा है. कई  राज्यों में बारिश और बर्फबारी के बाद अब गर्मी को लेकर मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कई शहरों और राज्यों में लू यानी हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 72 घंटों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक का इजाफा होगा. यानी आपके इलाके में अगर मौजूद समय में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस चल रहा है तो यकीन मानिए आने वाले दो दिन में ये पारा 40 के पार होगा. वहीं 40 के आस-पास है तो आने वाले दो तीन दिन में तापमान 45 डिग्री को छू सकता है. यानी गर्मी का प्रकोप और बढ़ने वाला है. IMD Alert

इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत के कई स्थानों पर सूरज की तपन बढ़ने के आसार बने हुए हैं. कई राज्यों में इस दौरान भीषण गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में सूरज का सितम बढ़ने वाला है उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात और सौराष्ट्र के कई इलाके शामिल हैं.

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और मध्य महाराष्ट्र में भी मौसम का मिजाज गर्म ही बना रहेगा. इन इलाकों में भी तापमान में दो से तीन डिग्री के इजाफे का पूर्वानुमान जताया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में भी बढ़ेगी गर्मी
सूरज की तपिश दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 72 घंटे राजधानी और उससे सटे इलाकों में चिलचिलाती धूप और गर्म रातों के साथ ही बीतेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां पर पारा 3 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं. IMD Alert

22 मई से इन इलाकों में बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, 22 मई से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी  हुई है. हालांकि इस बारिश के साथ ही यहां उमस लोगों की मुश्किलें और बढ़ाएगी.

बता दें कि इस बार मॉनसून को लेकर जो पूर्वानुमान जताया गया है, उसके मुताबिक इस वर्ष मॉनसून समय से चार दिन देरी से आएगा. केरल में इसके 4 जून को आने की संभावना है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close