IMD Alert,Cyclone Mocha: बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘मोचा’, 3 पोर्ट्स और 12 जिलों में हाई अलर्ट

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert,Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ बंगाल की खाड़ी से अब बांग्लादेश की तरफ से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने तीन पोर्ट्स और 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

तीन बंदरगाहों में चटगांव, कॉक्स बाजार और पायरा के नाम शामिल हैं. वहीं, 12 जिलों में कॉक्स बाजार, चटगांव, फेनी, नोआखली, लक्ष्मीपुर, चांदपुर, बरिशाल, भोला, पटुआखाली, झलकाकाठी, पिरोजपुर और बरगुना जिले शामिल हैं.आईएमडी ने इस सभी को ग्रेट डेंजर सिग्नल नंबर 8 के दायरे में रखा है.IMD Alert,Cyclone Mocha

वहीं, मोंगला सी पोर्ट को लोकल वार्निंग सिग्नल 4 के तहत रखा गया है. बांग्लादेश मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि इस दौरान 140 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों और टूरिस्टों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

बाढ़ और भूस्खलन को लेकर भी अलर्ट किया गया है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर 576 शेल्टर होम बनाए गए हैं. आज करीब 5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने की संभावना है.IMD Alert,Cyclone Mocha

बांग्लादेश के अधिकारियों ने जिडास्टर और रेस्क्यू टीम इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. कॉक्स बाजार के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अबू सुफियान ने कहा है कि कैश, ड्राई फूड, गेहूं और चावल की पर्याप्त आपूर्ति की गई है. वॉलंटियर्स और मेडिकल स्टैंडबाय पर हैं. इसके अलावा एक कंट्रोल रूप की भी स्थापना की गई है.

उधर, भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ रविवार को बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर दस्तक दे सकती है. वैज्ञानिक ने कहा कि उत्तर हिंद महासागर से उठा इस साल यह पहला चक्रवात है. उन्होंने कहा कि यह चक्रवात भीषण है. इससे लाखों मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close