IT Raid- आयकर विभाग ने एमएलए के ठिकानों पर मारा छापा

Shri Mi
2 Min Read

कोलकाता/ आयकर विभाग के अधिकारी पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तन्मय घोष के आवास, दफ्तर, शराब की दुकान और चावल मिल और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पता चला है कि केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों के साथ आयकर विभाग की पांच टीमें सुबह करीब 10 बजे इन स्थानों पर पहुंचीं।

घोष ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी, भाजपा में शामिल हो गए और उस साल बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा। हालांकि, बीजेपी में बहुत कम समय के लिए थे और 30 अगस्त, 2021 को फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

हालांकि, पश्चिम बंगाल विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, घोष भाजपा विधायक बने रहेंगे। छापेमारी बुधवार को तब हुई जब विधायक कोलकाता में थे। खबर लिखने तक इस मामले में घोष या किसी अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

मंगलवार को ही आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल के सुधार सेवा विभाग के प्रभारी राज्य मंत्री अखिल गिरि और उनके बेटे सुप्रकाश गिरि को समन भेजा था। ईमेल के जरिए भेजे गए नोटिस में मंत्री और उनके बेटे दोनों को 13 नवंबर को कोलकाता में आयकर विभाग के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।IT Raid

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close