Lauki Juice Receipe: लौकी जूस बनाएगा दिल को हेल्दी, पेट की बीमारियां रहेंगी दूर

Shri Mi
3 Min Read

Lauki Juice Receipe: पोषक तत्वों से भरी लौकी शरीर को बहुत फायदा करती है। इसमें मौजूद ढेर सारा फाइबर कई बड़ी बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Lauki Juice Receipeलौकी का जूस अगर नियमित पिया जाए तो कई बीमारियां पास भी नहीं फटकेंगी। लौकी का जूस हार्ट को हेल्दी बनाए रखने के साथ ही पेट से जुड़ी परेशानियों को भी कम करता है। लौकी का जूस पीने से बॉडी डिटॉक्स करने में भी मदद मिलती है। 

लौकी के जूस से दिन की हेल्दी शुरुआत की जा सकती है। 5 मिनट में लौकी का जूस तैयार किया जा सकता है जो हेल्दी रहने में मददगार साबित होगा। Lauki Juice Receipe

लौकी जूस बनाने के लिए सामग्री/Lauki Juice Receipe
लौकी – 1
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
पुदीना पत्ते – 10-12
अदरक का टुकड़ा – 1 इंच 
नींबू रस – 2 टी स्पून
काली मिर्च कुटी – 1/2 टी स्पून
नमक – चुटकीभर
ठंडा पानी – 1-2 कप
बर्फ के टुकड़े – 5

लौकी जूस बनाने की विधि
लौकी जूस जितना पौष्टिक होता है, इसे बनाना उतना ही सरल है। लौकी जूस तैयार करने के लिए हमेशा ताजी लौकी का ही चुनाव करना चाहिए। सबसे पहले लौकी के ऊपरी छिलके को छिलनी की मदद से उतार लें। इसके बाद लौकी के बड़े-बड़े चौकोर टुकड़े काट लें। इसके बाद कुकर में लौकी के टुकड़े डालें और पानी डालकर एक-दो सीटी लगाएं। इससे लौकी नरम हो जाएगी। Lauki Juice Receipe

अब लौकी के टुकड़ों को एक बड़ी बाउल में निकाल लें और इन्हें मिक्सर ब्लैंडर में डालें। इसके बाद जार में जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, अदरक, पुदीना पत्ते, नींबू रस और चुटकीभर नमक डाल दें। आखिर में जरूरत के मुताबिक पानी डालें और सभी चीजों को लगभग 1 मिनट तक ब्लेंड कर लें। 

लौकी जूस स्मूद होने तक ब्लेंड करना है। इसके बाद पोषण से भरा लौकी जूस तैयार हो चुका है। इसे सर्विंग गिलास में डालें। ऊपर से एक-दो बर्फ के टुकड़े और पुदीना पत्ते डालकर जूस को सजाएं। इसके बाद हेल्दी लौकी का जूस सर्व करने के लिए रेडी है। Lauki Juice Receipe

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close