Loksabha Chunav 2024: चुनावी समर में जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ कैसे बनाएं, बताने आ रहे मोहन यादव

Shri Mi
2 Min Read

Loksabha Chunav 2024।12 मार्च मंगलवार की सुबह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर में होंगे जहां वे जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में रायपुर भाजपा लोकसभा कोर कमिटी की बैठक को संबोधित करेंगे , जैसा कि ज्ञात है आगामी महीने में भारतीय लोकतंत्र का प्रमुख पर्व लोकसभा चुनाव है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमे हर पंचवर्षीय एक नए प्रमुख का चुनाव किया जाता है विगत 2 पंचवर्षीय से भारत में भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार है और तीसरी बार भी भाजपा केंद्र स्पष्ट बहुमत और 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने चुनावी समर में उतरेगी।

अपने लक्ष्य को हासिल करने भाजपा पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है इसी कड़ी में मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रवास छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है।

जहां वे रायपुर लोकसभा के सभी कोर कमिटी सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में संबोधित करेंगे और चुनावी समर में जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ कैसे बनाएं इस पर ध्यानाकर्षण करेंगे ।

जिस संबंध में रायपुर लोकसभा के सहप्रभारी अशोक बजाज ने तैयारियों का जायजा लिया एवं सभी प्रमुख पदाधिकारियों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन के संबंध में विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई उन्होंने कहा की प्रमुख नेताओं के आगमन और मार्गदर्शन से हम लोकसभा चुनाव में विजय का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close