Mahangai Rahat: महंगाई राहत कैम्प ने रचा कीर्तिमान

Shri Mi
1 Min Read

Mahangai Rahat/जयपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों ने कीर्तिमान रच दिया है। कैम्पों में शुरूआती पांच दिनों में ही लगभग 1 करोड़ 6 लाख 64 हजार 53 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इन गारंटी कार्डों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की 10 लोककल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 लाख 44 हजार 822, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 15 लाख 43 हजार 902, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 1 लाख 23 हजार 665, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 16 लाख 60 हजार 378, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6 लाख 3 हजार 412 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 85 हजार 894 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 लाख 88 हजार 338, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 8 लाख 50 हजार 492, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 19 लाख 81 हजार 575 तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 19 लाख 81 हजार 575 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close