ग्रामीणों के साथ विधि विधान से पूजाकर विधायक यू. डी. मिंज ने सौंपा 3 पानी टैंकर

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास की बयार बहाते विधायक यूडी मिंज ने दुलदुला ब्लॉक को फिर तीन पानी टैंकर की सौगात दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दुलदुला जनपद प्रांगण में पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर दुलदुला के कोरना, चराईडांड और लोरो ग्रामपंचायत को सौंप दिया वहीं एक कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुलदुला जनपद अध्यक्ष चंद्रप्रभा भगत , उपाध्यक्ष कपिल देव साय जनपद सीईओ मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद साय के साथ महिला समूह की सदस्य उपस्थित थीं ।

ज्ञात हो की अब पूरे कुनकुरी विधानसभा में पानी टैंकर की संख्या 28 से बढ़कर 31 हो गई है । विधायक यू.डी. मिंज विजय होकर जनता के समक्ष आते ही अपने विकास के कार्य को हर कदम पर बढ़ाते जा रहे हैं क्षेत्र में विकास की रफ्तार पकड़ी हुई है ।

कृषि के क्षेत्र में उन्होंने कई अहम कार्य किए हैं मुख्य तौर पर विधायक यू.डी. मिंज ने बिजली सड़क पानी के क्षेत्र में भी काफी कार्य किए हैं और जनता इनके चहुंमुखी विकास की कार्य से काफी प्रभावित हो रहे हैं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज के इस कार्य से पार्टी के अलावा विपक्ष के लोग भी काफी प्रभावित हो रहे हैं ।

अपने उद्बोधन में विधायक यू.डी. मिंज ने कहा की अभी तो विकास की शुरुआत हुई है भाजपा के 15 साल के शासन काल में हम एक दूसरे से धर्म की लड़ाई में उलझे रहे अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और हमारे मुखिया भूपेश बघेल लगातार प्रदेश में अव्वल होकर कार्य कर रहे हैं चाहे वो रोजगार का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो कृषि का क्षेत्र हो किसानों की हित के कार्य हों बिजली सड़क का विकास करना हो है क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं ।

कुनकुरी विधानसभा में जो कार्य के लिए 15साल से इंतजार आपलोगों ने किया वो काम प्रगति पर हैं और कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं मैं निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए विकास की कार्यों को करने में लगा हूं और आपलोगाें से आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं अभी मुझे बहुत से कार्य करके दिखाने हैं ।

उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप सभी जंगल की रक्षा करें और आने वाले कल के लिए जीवन बचाएं क्योंकि जंगल होगा तो तभी पानी हम सबको मिलेगा और हम जीवन जी सकते है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close