सदन में गूंजा विधायक का MMS, अजय चंद्राकर उठाया सवाल,गृहमंत्री ने दिया यह जवाब

BHASKAR MISHRA

रायपुर,,,,विधानसभा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस का मामला उठा।. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने एमएमएस संबंधी प्राथमिकी की जांच की जानकारी गृह मंत्री विजय शर्मा से मांगी। . इसके अलावा उन्होंने प्रश्न किया कि  क्या कथित MMS की जांच किसी फोरेंसिक लैब में कराई गई थी या नहीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि दुर्ग एसपी ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साईंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राईव की जांच कराई। जांच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है।

बता दें कि बजट सत्र के दौरान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक के जिले के किसी थाने में उनके ऊपर और अन्य किसी एमएमएस (सीडी) के संबंध में जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ? इसकी जानकरी दें. ।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। अजय चंद्राकर ने आगे सवाल किया कि क्या  मामले में विधायक ने जनवरी से दिसंबर 2023 तक की काल अवधि में किसी पुलिस अधिकारी को मौखिक जांच के लिए निर्देश और आदेश किया था? यदि हां, तो कब और किसको? पूर्ण विवरण सहित जानकारी दे ?क्या कथित एमएमएस (सीडी) की पुलिस और अन्य एजेंसी से फोरेंसिक जांच कराई गई।

गृहमंत्री शर्मा ने कहा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साईंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राईव की जांच कराई। जांच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है।

close