Monsoon Forecast: होली के दिन बरसेंगे घनघोर मेघ और चलेगी आंधी, इन राज्यों में तेज बारिश की भविष्वाणी

Shri Mi
3 Min Read

Monsoon Forecast, Imd Alert।राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) समेत देशभर में मौसम का मिजाज बहुत ही तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है। देश के अलग – अलग राज्यों में कहीं धूप तो कहीं बारिश और बर्फबारी (Weather Today) देखने को मिल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast, Imd Alert।दिल्ली की बात करें तो दिल्ली- NCR में मार्च के महीने में काफी तेज धूप देखने को मिल रही है। मार्च महीने की शुरुआत हल्की सर्दी के साथ हुई थी, लेकिन अब दिन में धूप निकलने की वजह से लोगों का गर्मी से जीना बेहाल होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

Monsoon Forecast, Imd Alert।देश के कुछ राज्यों में आज यानी 23 मार्च को बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, कुछ राज्यों में आसमान एकदम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में 26 मार्च तक ऐसा ही मौसम बना हुआ रहेगा। इसके साथ ही, सिक्किम , उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार में भी बारिश दर्ज की जा सकती है।

राजधानी दिल्ली में आज, 23 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। जबकि, राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आईएमडी ने आज दिल्ली में बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 28 मार्च तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 26 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 23, 25 और 26 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में तीव्र बारिश होने की संभावना जताई गई है।

23, 25 और 26 को असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि सिक्किम में आज, 23 मार्च को भी इसी तरह की मौसम की स्थिति देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 24 मार्च तक बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा उत्तराखंड में 28 मार्च तक हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। 24 मार्च तक पंजाब में और राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close