Monsoon Forecast: अगले दो दिन बदलेगा मौसम,बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट

Shri Mi
4 Min Read

Monsoon Forecast।मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के जिलों में पारा 40 से ऊपर चला गया। उधर, उत्तरी राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) में मंगलवार देर शाम मौसम में आए बदलाव के बाद बीकानेर, श्रीगंगानगर जिले के बॉर्डर एरिया और हनुमानगढ़ में गरज-चमक के साथ बरसात हुई, जिससे यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। बादल और बारिश का ये दौर सुबह भी जारी रहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast।विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में अगले दो दिन में इसी तरह का बदलाव देखने फिर से देखने को मिल सकता है। 28 और 29 मार्च को बीकानेर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

बुधवार सुबह से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश हुई। इधर, हरियाणा से लगते झुंझुनूं जिले में भी बादल छाए। इससे पहले कल (मंगलवार) राज्य में तेज गर्मी रही।

सबसे ज्यादा गर्म दिन फलोदी में रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीजन में ये पहली बार है, जब किसी जगह पर इतना ज्यादा तापमान दर्ज हुआ। फलोदी में कल का तापमान यहां के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था।

उधर, जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर में भी कल तेज गर्मी रही। इन शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जबकि बीकानेर में 39.2, डूंगरपुर में 38.2, कोटा में 38.2, पिलानी में 38 और जोधपुर में 38.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बीकानेर, जालोर, जैसलमेर के एरिया में कल दिन में तपिश रहने के साथ गर्म हवा भी चली।

Monsoon Forecast/मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में 30 मार्च से फिर मौसम बदलेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे। ऐसा 29 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। हालांकि, अभी एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। जिसका असर छतरपुर, सतना, मैहर और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है। इस कारण दिन के टेम्प्रेचर में मामूली गिरावट भी हुई।

हल्की बारिश और बादल छाने से पहले मंगलवार को कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला। दमोह में सीजन में पहली बार दिन का टेम्प्रेचर 40.2 डिग्री पहुंच गया। वहीं, नर्मदापुरम, रतलाम और धार में तापमान 39 डिग्री के पार रहा।

नौगांव, शिवपुरी, उमरिया और गुना में पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं, खजुराहो, शाजापुर, खरगोन, बैतूल, मंडला और खंडवा में टेम्प्रेचर 38 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 32.8 डिग्री रहा।

मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी।

मौसम केंद्र, भोपाल ने अगले 4 दिन का फोरकास्ट जारी किया है। इसमें 30 मार्च को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मौसम बदला होने की संभावना जताई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close