VIDEO-नए IG डांगी ने लिया पदभार,सुनाया सरगुजा का अनुभव,कहा-अपराध रोकने हर मुमकिन होगा प्रयास..

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर-बिलासपुर संभाग के नए पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने आज आईजी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इसके बाद डांगी ने पत्रकारों से चर्चा भी की। सवाल-जवाब के दौरान नए आईजी ने सरगुजा के अनुभव का जिक्र किया। डांगी ने बताया कि निश्चित रूप से कोरोनाा काल में लोगो में हताशा आयी है। युवााओ मन परेशान है। अपराध का आंकड़ा देश समेत प्रदेश का थोड़ा बढ़ा हैैं।बिलासपुर रेंज के नए आईजी रतनलाल डांगी ने आईजी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नए आईजी ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत की। रतनलाल डांगी ने सरगुजा आईजी रहने के दौरान हासिल अनुभव को साझा किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

    सवाल-जवाब के दौरान रतनलाल डांगी ने कहा कि बिलासपुर और कोरबा में मुझे एसपी के रूप में कार्य करने का मौका मिला।  इस शहर से पहले से ही परिचित हूं ।आईजी ने कहा कि सरगुजा में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं । कोरोना काल का जिक्र करते हुए रतनलाल डांगी ने कहा कि निश्चित रूप से इस दौरान ना केवल प्रदेश बल्कि जिला और देश स्तर पर भी अपराध में वृद्धि हुई है। युवा जगत हताशा का शिकार हो रहा है । मेरा प्रयास होगा रेंज के सभी युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों से जोडू। नए आईजी ने बताया सरगुजा कार्यकाल के दौरानअपराध और अपराधियों से संपर्क रखने वाले कई पुलिस अधिकारियों को दंडित किया । गया है  आरक्षक को बर्खास्त करने के अलावा  थाना प्रभारी को भी सजा दी गई । बिलासपुर में भी कानून व्यवस्था को चुस्त और दोस्त बनाकर रखा जाएगा।

 ट्वीट किए जाने के सवाल पर डांगी ने जवाब में कहा कि सबके लिए उनका मोबाइल नंबर हमेशा चालू रहेगा। किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने पर लोग सूचित कर सकते हैं । मेरा ट्वीट करने का मुख्य मकसद लोगों को जानकारी देना है कि यदि उनके पास किसी प्रकार की गैर सामाजिक और अपराधिक गतिविधियों की जानकारी होती है तो तत्काल सूचित करें । अपनी समस्याओं को पुलिस या उनके सामने व्यक्तिगत रूप से रख सकें ।यातायात व्यवस्था के सवाल पर कहा कि बिलासपुर की सड़कें मेरे एसपी कार्यकाल के दौरान से बेहतर हुई है । सड़के काफी चौड़ी हो चुकी है।  कई पेड़ों को हटाया गया है। बावजूद इसके बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर क्या किया जा सकता है वह सारे प्रयास किए जाएंगे।रेत माफिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि गलत काम हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close