पहल-खुटेरा स्कूल में बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान, जब सभी को मिले नए जूते, बेल्ट व टाई

Shri Mi
4 Min Read

जशपुर नगर।शिक्षक विद्यार्थियों के मध्य एक ऐसा संबंध व माहौल बने कि बच्चे अपने शंका समाधान हेतु बिना किसी डर व झिझक के शिक्षकों से अपनी समस्या बता सके । शिक्षक बच्चों को जिज्ञासु प्रवृत्ति का बनाने का निरंतर प्रयास करें। उक्त बातें शासकीय हाईस्कूल खुटेरा में आयोजित “मुस्कान” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलवंत सिंह भाटिया , अध्यक्ष, ब्लॉक शिक्षा समिति जनपद पंचायत कांसाबेल ने कही । विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड कांसाबेल संजीव कुमार सिंह के निर्देश व मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल खुटेरा के प्रभारी प्राचार्य कमल चंदेल के पहल व प्रयास एवं कांसाबेल स्थित एमपी गारमेंट्स” के संचालक आशीष अग्रवाल के सहयोग से मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सर्वप्रथम शाला समिति के समस्त सदस्यों द्वारा अतिथियों का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल खुटेरा के कुल 173 विद्यार्थियों को नये जूते, बेल्ट व टाई का वितरण जन सहयोग के तहत “एमपी गारमेंट्स” के सौजन्य से किया गया । “मुस्कान” कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सभापति व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक पालक व बालक के समन्वित प्रयास से विद्यालय एक नई ऊंचाई पर जाता है।

उन्होंने बताया कि यदि लक्ष्य बनाकर कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित है। इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त विभागीय जानकारी दी तथा महाराष्ट्र में स्थित “वाबलेबाड़ी” स्कूल का जिक्र करते हुए बताया कि शिक्षक व पालक मिलकर यदि प्रयास करें तो सरकारी स्कूल को भी एक ऊंचे दर्जे का स्कूल बना सकते हैं । उन्होंने इस सोच के लिए प्रभारी प्राचार्य व समस्त शिक्षकों की तारीफ की तथा भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कांसाबेल की पहचान “एमपी गारमेंट्स” के संचालक आशीष अग्रवाल ने अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि उनकी पूरी शिक्षा सरकारी विद्यालय में हुई है तथा सरकारी विद्यालय के शिक्षक बहुत ही प्रतिभाशाली होते हैं।

हाईस्कूल खुटेरा के शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष मार्शल एक्का ने इस प्रयास की सराहना की । इस अवसर पर डीडीसी श्रीमती अमरबेला एक्का , ज्योति प्रकाश खाखा, अध्यक्ष एसएमसी, उपसरपंच मायाराम उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्व पहल से सभी शिक्षक एक निश्चित ड्रेस कोड में थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती ज्योतिर्मनी खाखा,श्रीमती साधना भगत, आत्माराम चौहान, श्रीमती कल्पना खेस, रामवृक्ष साय, रामकिशोर राम, श्रीमती आशा रानी भगत , भूपेंद्र खुंटिया, कुमारी विजया ज्योति वारे, श्रीमती संजू लकड़ा, श्रीमती आशा लकड़ा, समीर बेक , मनीष एक्का, भुजबल साय सहित सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन संकुल केंद्र खुटेरा की संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीमती निझर तिर्की द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा अतिथियों व पालकों का आभार तथा इस आयोजन को टीमवर्क के रूप में कार्य कर सफल बनाने हेतु अपने समस्त सहकर्मियों को बधाई दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close