PM Surya Ghar Scheme: इस योजना के तहत 300 यूनिट Free बिजली,जानें आवेदन

Shri Mi
3 Min Read

PM Surya Ghar Scheme।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अब देश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत की 75,000 करोड़ से भी अधिकतम निवेश किया गया है और मुफ्त बिजली देने के बारे में फैसला लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Surya Ghar Scheme।लेकिन अगर आप भी 300 यूनिट फ्री बिजली लेना चाहते हैं तो आपको कुछ काम करने होंगे। इसके बाद पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन करना होगा। आइये जानते है आपको क्या-क्या करना होगा?

अगर आपको भी पीएम सूर्य घर योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली चाहिए तो आपको नीचे दिए गए तीन काम पूरे करने होंगे। इसके बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।PM Surya Ghar Scheme

  • मुफ्त बिजली लेने के लिए आपके पास 130sqft एरिया की छत होनी चाहिए। लेकिन फ्लैट और किराए के घर में रहने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
  • घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 47,000 रुपये खर्च करने होंगे और इस पर सरकार की तरफ से 18000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आपको बिजली की खपत और अन्य चीजों के बारे में जानकारी देनी होगी।

Free बिजली के साथ मिलेगी सब्सिडी

मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आपको केंद्र सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाती है और यह बात इस योजना को खास बनाती है। इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन करना भी काफी आसान है। आप सिर्फ 5 मिनट में https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। लेकिन आपको इससे पहले ऊपर दी गई शर्त पूरी करनी होगी।PM Surya Ghar Scheme

सालाना होगी इतनी बचत

अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, छत पर सोलर पैनल लगाने से हर रोज 4.32 Kwh/day बिजली पैदा होगी, जो सालाना 1576 kWh/Year होगी। इस तरह हर रोज आपको 12.96 रुपए की बचत होगी। इस प्रकार एक साल में आपको 4730 रुपये की बचत होगी।PM Surya Ghar Scheme

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close