Rajasthan-ACB ने की बड़ी कार्रवाई,पूर्व चेयरमैन ट्रेप

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan/जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती इंटरव्यू में नंबर दिलाने के बहाने रिश्वत लेते एसीबी (ACB) ने घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को ट्रेप किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसीबी ने इस मामले में बड़ा जाल बिछाते हुए केसावत सहित अन्य तीन लोगों को  पकड़ा है।इस मामले में एसीबी ने दलाल रविंद्र सहित दो अन्य को ट्रेप किया है। एसीबी ने इन्हें 18 लाख की घूस लेते ट्रेप किया है।

परिवादी से इन्होंने आरएएस इंटरव्यू में नंबर दिलाने के बहाने पैसे मांगे थे। जिन्हें एसीबी ने पकड़ लिया। ये कार्रवाई एसीबी डीजी हेमंत प्रियदर्शी, डीआईजी रणधीर सिंह के निर्देश में की गई है। इस कार्रवाई में एएसपी बजरंग सिंह शेखावत, राजेंद्र नैन, डीएसपी राजेश जांगिड़, सचिन शर्मा की टीम ने कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि आरएएस इंटरव्यू को लेकर भाजपा पहले से ही कांग्रेस सरका पर हमलावर है। जिसमें किरोड़ीलाल मीणा ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरएएस मुख्य परीक्षा पर भी सवाल उठाए थे।

जिसमें उन्होंने मुख्य परीक्षा में चहेतों को नंबर देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि आरपीएससी चेयरमैन ने कॉपियां सरकारी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को देने की बजाय निजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को दी थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close