Rajasthan News: तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा-शिक्षा मंत्री

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan News:राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा मंत्री(Education Minister) डॉ. बीडी कल्ला ने आज विधानसभा(Vidhansabha) में आश्वस्त किया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा (REET Exam) का परिणाम आते ही काउन्सलिंग के पश्चात् प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों(Teacher) के सभी 39 हजार रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि रीट की परीक्षा सम्पन्न की जा चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रिक्त तृतीय श्रेणी के अध्यापकों के पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी अध्‍यापकों के ऑनलाइन स्‍थानांतरण आवेदन पत्र के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा 14 अगस्त 2021 को एक सूचना जारी की गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके तहत स्थानान्तरण के लिए आवेदन लिया जाना मात्र एक प्रक्रिया है और इसमें स्थानान्तरण का अधिकार नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close