Rajasthan: पैसेंजर वेटिंग रूम में घुसी प्राइवेट बस, तीन यात्रियों की मौत, नौ घायल

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan के राजसमंद के नाथद्वारा में एक प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी की वीडियो कोच बस शनिवार देर रात करीब दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस अहमदाबाद से चूरू जा रही थी। इस हादसे में तीन बस यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। एक यात्री की हालत गंभीर है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नाथद्वारा पुलिस के अनुसार, दुर्घटना लाल मादड़ी इलाके में हुई। राजसमंद पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने जानकारी दी कि बस के आगे एक वाहन चल रहा था। उसने ब्रेक लगाए तो पीछे चल रही तेद रफ्तार बस के ड्राइवर ने वाहन से एक्सीडेंट को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस लाल मादड़ी के पैसेंजर वेटिंग रूम की बिल्डिंग से जा टकराई। इससे बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि लाल मादड़ी यात्री प्रतीक्षालय से बस टकराने के बाद बचाव व राहत के लिए जेसीबी और हाइड्रो क्रेन की मदद लेनी पड़ी। तब जाकर बस को वेटिंग रूम से बाहर निकाला जा सका।

दुर्घटना के बाद मौके पर राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा, एएसपी शिव लाल बैरवा, नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, देलवाड़ा पुलिस थानाधिकारी उदय लाल सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। उन्होंने बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू करवाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नाथद्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एंबुलेंस बुलाकर मृतकों को भी नाथद्वारा हॉस्पिटल की मुर्दाघर में रखवाया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close