Rajasthan- जीतने वाले युवाओं को मिलेगा टिकट

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan/कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक का दौरा किया। इस बार उनकी एंट्री बिल्कुल अलग अंदाज में हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सवाई माधोपुर पुलिया के पास से करीब 400 मीटर दूर कांग्रेस नेता दिनेश चौरसिया के पेट्रोल पंप तक पायलट खुद बड़ा ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। यहां लोगों ने एक दर्जन जेसीबी मशीनों पर चढ़कर पायलट पर फूल बरसाए और उनका जोरदार स्वागत किया। 

सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि युवाओं को मौका दिया जाएगा। मैं युवाओं का पक्षधर हूं, लेकिन उन्हें पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता होना चाहिए। पार्टी इस बात पर काम कर रही है कि जीतने वाले युवाओं को मौका मिले। 

सचिन पायलट ने कहा, ”कांग्रेस पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी। जो युवा जीतने की स्थिति में होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा। पार्टी इस पर काम कर रही है। अंतिम निर्णय पार्टी लेगी।”

मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में तीसरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है। छोटे दल या अन्य लड़ेंगे, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close