भूपेश बघेल सरकार ने रामानुजगंज वासियों को दी बड़ी सौगात

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) छत्तीसगढ़ शासन ने रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपने बजट में शामिल करते हुए 100 विस्तर एवं12 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ अन्य 94 पद की स्वीकति प्रदान कर दी है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजगंज में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 40 उप स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हुए शहर एवं ग्राम पंचायत के लोग पूरी तरह से इसी पर निर्भर थे और उसे लेकर विस्तार हेतु लगातार मांग की जा रही थी। आजादी से पहले वर्ष 1934 से संचालित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विस्तार देने के लिए भाजपा एवं कांग्रेस ने कई प्रयास किए लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने इसी अलीजामा पहनाने का कार्य किया जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस क्षेत्र की जनता उक्त उन्नयन कार्य के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति हमारे आभारी रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य शासन ने इन पदों की दी स्वीकृति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अस्पताल अधीक्षक, मेडिकल विशेषज्ञ,सर्जिकल विशेषज्ञ, निश्चितेना विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्वीकृति मिली है वहीं आठ चिकित्सा अधिकारी 30 स्टाफ नर्स सहित 94 पदों की स्वीकृति मिली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close