नईदिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला के अंतर्गत 200 रुपये के नये नोट कल जारी करेगा। इस नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत हैं और इसे रिजर्व बैंक के चुने हुए कार्यालयों से जारी किया जाएगा। इस नोट के पीछे सांची के स्तूप की आकृति बनी हुई है जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है। नोट का मूल रंग चटख पीला है और कई अन्य रंग, डिजायन तथा आकृतियां भी हैं।
Join WhatsApp Group Join Now