क्षेत्रीय संगठन महामंत्री की फेसबुक में फर्जी आईडी बनाने वाले पर कार्यवाही की मांग

चुनावी अभियान, BJP Social Media, BJP Manifesto Release, भाजपा, MP Election, Loksabha Election, राजस्थान , UP BJP, पूर्व उपमुख्यमंत्री, MP Assembly Election, Rajasthan Assembly Election, Loksabha Election, BJP,rajya sabha,election,bjp,nominated,

रायपुर। प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक जेपी चंद्रवंशी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत में बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल के नाम से किसी ने फेसबुक अकाउंट बनाकर राजनीतिक दुराग्रहवश इसका दुरुपयोग किए जाने की जानकारी मिली है, जबकि यह फेसबुक अकाउंट जम्वाल द्वारा संचालित नहीं किया जाता और इससे उनका कोई भी संबंध नही है।

Join WhatsApp Group Join Now

आशंका जताई जा रही है कि राजनीतिक कारणों से किन्हीं असमाजिक तत्वों के द्वारा उनके नाम का दुरुपयोग कर मैसेंजर से अन्य लोगों को राहुल गुंडिया गुंडिया आर के नाम से मैसेज किया जा रहा है कि उनका दोस्त संतोष कुमार जो कि सीआरपीएफ में अधिकारी है

अपने घर का फर्निचर सामाग्री को बेचना चाहता है, ऐसी झूठी भ्रमित बातें एवं मिथ्या तथ्य का संचार किया जा रहा है।

इस हेतु मोबाइल फोन नंबर से लोगों से संपर्क किया जा रहा है और भाजपा की छबि को धूमिल करने का कूटरचित षड़यंत्र किया जा रहा है

शिकायत में कहा गया है कि अजय जम्वाल भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री के अत्यंत जिम्मेदार पद पर पदस्थ हैं। उनकी गरिमा को धूमिल करने के उद्देश्य से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

जिससे समाज में गलत संदेश जाने की आशंका है।

सिविल लाइन पुलिस से आग्रह किया गया है कि अजय जम्वाल के नाम से जो फर्जी अकाउंट संचालित किया जा रहा है उसके विरूध्द आईटी एक्ट के तहत जांच कर तत्काल कार्यवाही की जाए। इस मौके पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेपी चंद्रवंशी के साथ सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश पांडेय, रिषी राज पीठवा, रवि मिश्रा मौजूद रहे।

close