School Education- रिश्वतखोरी के मामले में शिक्षा विभाग का बाबू निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

School Education/कोरबा। रिश्वतखोरी के मामले में BEO दफ्तर के बाबू पर निलंबन की गाज गिरी है। सोशल मीडिया में बाबू का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह शिक्षक से रिश्वत लेते नजर आ रहा था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वीडियो में शिक्षक और बाबू के बीच बातचीत भी सुनाई दे रही थी। मामले में दो सदस्यीय जांच टीम से मिली रिपोर्ट के आधार पर बाबू के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उन्हें निलंबन अवधि में बीईओ दफ्तर करतला पदस्थ किया गया है। यह पूरा मामला विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा का है। यहां सहायक ग्रेड 2 के पद पर हरिशरण यादव पदस्थ थे। बीते दिनों सोशल मीडिया में उनका वीडियो वायरल हुआ था।School Education

वीडियो में श्री यादव एक शिक्षक से रिश्वत लेते नजर आ रहे थे। वे साहब को हिस्सा देने की बात कह रहे थे,यह आवाज सुनाई दे रही थी। वायरल वीडियो को जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए 2 सदस्य टीम बैठा दी।School Education

यह टीम जांच के लिए बीईओ दफ्तर पहुंची।जहां टीम ने बाबू के अलावा कुछ अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए।

टीम ने जांच पूरी कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी। जिसके बाद उनका निलंबन कर दिया गया। निलंबन अवधि में श्री यादव को दफ्तर पदस्थ किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close