उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना

चुनाव , Rajasthan, Youth Hostel, Minimum Guaranteed Income Bill, Rajasthan politics,Rajasthan

जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाने को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर चीजें अशोक गहलोत के नियंत्रण में होती तो वह केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर प्रतिबंध लगा देते।

बुधवार को जब मुख्यमंत्री गहलोत ने उपराष्ट्रपति के लगातार राजस्थान दौरे पर सवाल उठाए तो शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत जी हार से डर गए हैं। वह राज्य में उपराष्ट्रपति के आगमन से भी परेशान हैं। उन्होंने केंद्र से लगभग सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं। अगर उनके वश में होता तो वे केंद्रीय मंत्रियों के राज्य दौरे पर प्रतिबंध लगा देते।

उपराष्ट्रपति धनखड़ के लगातार राजस्थान दौरे पर सवाल उठाते हुए गहलोत ने कहा था, “पहले प्रधानमंत्री आए और अब उपराष्ट्रपति अप-डाउन कर रहे हैं। आज उपराष्ट्रपति पांच स्थानों का दौरा करेंगे।”

उन्‍हाेंने कहा, ”चाहे राज्यपाल हों या उपराष्ट्रपति हम उनका सम्मान करते हैं।बार-बार आओगे तो लोग क्या सोचेंगे? ये संवैधानिक संस्थाएं हैं। चाहे कोई भी सरकार हो, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। इस बार प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया कि प्रोटोकॉल में कोई नहीं आएगा, न अधिकारी, न मंत्री।”

उन्होंने कहा, “जब शेखावत साहब उपराष्ट्रपति बने तो उन्होंने कहा था कि राजस्थान मेरा घर है। यहां प्रोटोकॉल में कोई नहीं आएगा।”

मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “एक के बाद एक मंत्री आ रहे हैं। वैसे भी मंत्रियों के पास कोई काम नहीं है। इन लोगों ने एक नई व्यवस्था बनाई है। मंत्री काम नहीं कर रहे हैं और एक आरएसएस के व्यक्ति को बैठा दिया गया है और वह सब कुछ चला रहा है। आने वाले चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी।”

close