Skin Care Tips- रैशेज, लालिमा, जलन की समस्या से राहत

Shri Mi
3 Min Read

Skin Care Tips/होली के रंगों से सराबोर होना तो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है, लेकिन जब त्वचा से रंगों को छुड़ाने की बारी आती है तो ज्यादातर लोग परेशान हो जाते हैं, क्योंकि मार्केट में मिलने वाले रंग इतने पक्के होते हैं कि एक बार में त्वचा से हटाना बेहद मुश्किल होता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Skin Care Tips/वहीं ये रंग केमिकल मिलाकर तैयार किए जाते हैं और इस वजह से आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है. अगर रंग छुड़ाने के बाद चेहरे पर रैशेज हो जाएं या त्वचा पर जलन महसूस हो तो नारियल तेल समेत कुछ चीजें हैं जो आपको तुरंत राहत दिलाती हैं.

Skin Care Tips/होली पर कोशिश करनी चाहिए कि ऐसे रंगों से होली खेलें जो आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाएं, हालांकि फिर भी रंगों से बचना तो मुश्किल ही होता है. होली खेलने के बाद त्वचा पर हुए रैशेज, लालिमा, जलन की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

नारियल तेल या देसी घी

Skin Care Tips/रंग छुड़ाने के बाद अपने चेहरे पर नारियल तेल या फिर देसी घी से मसाज करें. इससे आपको रैशेज और इससे होने वाली जलन से काफी हद तक राहत मिलेगी. वहीं इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट होगी और डलनेस रूखापन नहीं होगा.

एलोवेरा करता है कमाल

Skin Care Tips/स्किन के लिए एलोवेरा कितना फायदेमंद है, ये तो ज्यादातर लोगों को पता होता है. रंग छुड़ाने के बाद त्वचा पर इचिंग या रेडनेस हो गई है तो फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं. इससे आपको त्वचा में होने वाली जलन से तुरंत राहत मिलेगी और रेडनेस भी कम होगी.

दही और बेसन से मिलेगा फायदा

रंग छुड़ाने के बाद अगर त्वचा पर जलन महसूस हो रही हो तो बेसन, दही, एलोवेरा जेल का एक स्मूथ पेस्ट बनाकर अप्लाई करें. इसे कुछ देर छोड़ दें और जब 75 से 80 प्रतिशत सूख जाए तो सादा पानी से त्वचा साफ कर लें. इससे स्किन का लालपन, जलन कम होगी और त्वचा पर जो रंग बाकी रह गया है वो भी निकल जाएगा और स्किन भी सॉफ्ट बनेगी.

कोल्ड कंप्रेस से मिलेगी राहत

रंग छुड़ाने के बाद अगर चेहरे पर चकत्ते, दाने के साथ ही इचिंग की समस्या हो तो कोल्ड कंप्रेस से आपको काफी राहत मिलेगी. इसके लिए आप चाहे तो आइस पैक ले सकते हैं या फिर बर्फ के टुकड़े को एक कपड़े में रखकर प्रभावित जगह पर लगाएं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close