Skin Care- चेहरे की निखार के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल बेस्ट

Shri Mi
3 Min Read

Skin Care:सर्दियों के मौसम में खाने का मजा दोगुना हो जाता है। सर्दियों के मौसम में लोग तरह-तरह की चीज खाते हैं और खाने में स्वाद भी बहुत आता है। शादियों का मौसम खाने पीने के लिए मजेदार है। मगर स्किन के लिए यह मौसम एक बड़ी परेशानी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सर्दियों के मौसम में ड्राइनेस की समस्या बेहद आम है। सर्दी में स्किन से जुड़ी समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। सर्दी के मौसम में चेहरे का खास ध्यान रखना पड़ता है। वरना यह बेजान नजर आती है। यदि हम अपने चेहरे का अच्छे से ध्यान नहीं रखेंगे तो वह ड्राइनेस और डलनेस की वजह से हमारे चेहरे की चमक चली जाएगी।

इस वजह से ठंड के समय हमें अपने चेहरे का खास ध्यान रखना चाहिए। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलू चीजों का इस्तमाल काफी अच्छा माना जाता है। ठंड में अपने चेहरे की निखार बरकरार रहे हैं उसके लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल बेस्ट होता है।

दूध में लैक्टिक एसिड, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे स्क्रीन के लिए काफी फायदेमंद है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप कच्चे दूध का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से अपने चेहरे पर कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग होगा।Skin Care

दूध और शहद

दूध और शहर को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर अच्छी तरीके से लगा लें। कुछ समय के बाद अपने चेहरे को साफ कर लें। हनी और दूध का क्या मिश्रण आपके चेहरे पर अलग चमक लायेगी।

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध का मिश्रण भी आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। क्योंकि हल्दी और दूध दोनों ही आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्क्रीन के लिए इफेक्टिव है। यह आपकी स्किन में जान भरेगा। ठंड के मौसम में हल्दी और दूध के मिश्रण को चेहरे पर लगाना काफी फायदेमंद है। इसे जरूर ट्राई करें।

दूध और ओट्स

ओट्स एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है। साथ ही यह आपके चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद है। दूध और ओट्स को मिलाकर आप अपने चेहरे पर स्क्रब की तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे की गंदगी को हटाएगा और चेहरे पर निखार लाएगा।Skin Care

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close