गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए समाज छात्र शिक्षक मिलकर कार्य करें: BEO

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।विकासखंड मनोरा संकुल केंद्र डुमरटोली के पूर्व माध्यमिक शाला डुमरटोली में आयोजित कार्यक्रम शैक्षिक लक्ष्य प्राप्ति की नई उड़ान 2023-24 में छात्रों अभिभावकों शिक्षकों को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए समाज छात्र शिक्षक मिलकर कार्य करें तो छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा अवश्य मिलेगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

माध्यमिक शाला डुमरटोली में आयोजित कार्यक्रम में संजय पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पटेल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के मुख्य अतिथ्य एवं श्रीमती मधुमति देवी अध्यक्ष शालाप्रबंध समिति डुमरटोली के अधयक्षता में आयोजित नवाचार कार्यक्रम नयी उडान प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ शिक्षक बेरनार्ड केरकेट्टा एवं गणित विज्ञान क्लब डुमरटोली प्रभारी शिक्षक संजीव यादव एवं किरण राम महारथी ने बताया कि विगत 2 वर्षों के कोविडकाल के दौरान छात्रों के शैक्षिक नुकसान की भरपाई का प्रयास इस सत्र् में किया गया था, इस सत्र् की परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं नए सत्र् को प्रारंभ होने में अभी डेढ़ माह शेष है इन डेढ़ माह के गृष्मावकाश में बच्चों का स्तर बनाए रखना भी हमारा लक्ष्य है।

इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्यक्रम “नई उड़ान” बनायी गयी है इसमें सभी नव प्रवेशी छात्रों- कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं को पुरानी पाठ्य पुस्तकें जो कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं उत्तीर्ण छात्रों से वापस प्राप्त हुआ है नव प्रवेशित छात्रों को ग्रीष्मावकाश में पढ़ने हेतु प्रदान किया गया।

साथ ही पाठ्य पुस्तकों के साथ ग्रीष्मावकाश में कार्य करने हेतु छात्रों को प्रोजेक्ट कार्य भी प्रदान किया गया,ताकि छात्र खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई से भी जुड़े रहें. कार्यक्रम प्रवेश उत्सव के तर्ज पर किया गया छात्रों को तिलक लगाकर पाठ्यपुस्तक, गुलदस्ता प्रदान कर जलेबी से मुंहमीठा करवाया गया.

इस अवसर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पटेल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी विद्यालयों मे आयोजित होनें चाहिए जिससे छात्रों को शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो और वे गृष्मावकाश का भी आनंद ले सकें।प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक ने बताया कि मा.शा.डुमरटोली के कक्षा छठवीं से चौदह सातवीं के पन्द्रह एवं आठवीं से सत्रह छात्रों ने अपने पाठ्यपुस्तक वापस किए।

जिसे कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं के संभावित नवप्रवेशीछात्रों को गृष्मावकाश के प्रोजेक्टकार्य के साथ वितरित किया गया तथा विद्यालय के द्वारा संचालित वाट्सएप ग्रुप पढाई तुहर द्वार मे अपनी शैक्षिक गतिविधियों से हम सभी को अवगत करवाने हेतू मार्गदर्शन प्रदान कर प्रतिदिन वाट्सएप ग्रुप मे अपने कार्य को भेजने हेतू कहा गया ताकि शिक्षकों द्वारा छात्रों को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। कार्यक्रम समापन पश्चात शिक्षक नवप्रवेशी छात्रों अभिभावकों ने सामुहिक भोजन किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close