Suhagrat Viral Video-कपल ने शेयर कर दिया सुहागरात का Video, पूरी रात कुछ ऐसा करते दिखे दूल्हा-दुल्हन

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suhagrat Viral Video: कहते हैं कि सुहागरात हर इंसान की जिंदगी का ऐसा लम्हा होता है, जिसे वह बेहद स्पेशल बनाना चाहता है. यह ऐसा समय होता है, जिसके बारे में शायद दूसरों को नहीं बताया जाता है लेकिन आजकल की युवा पीढ़ी कुछ अलग ही ट्रेंड अपना रही है. इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग एक से बढ़कर एक पैंतरे अपना रहे हैं. ऐसा ही कुछ आज के वायरल वीडियो में हुआ है.

वीडियो में एक नए नवेले शादीशुदा जोड़े ने अपनी सुहागरात का ही वीडियो लोगों के साथ शेयर कर दिया है. यह वीडियो खूब धमाल मचा रहा है और लोग से खूब लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. एक समय था, जब शादी ब्याह में केवल बारात, विदाई, फेरे, तिलक जैसे बड़े फंक्शंस को ही शूट किया जाता था लेकिन आजकल तो दूल्हा दुल्हन के मेकअप से लेकर के ससुराल में दुल्हन की एंट्री तक की सभी चीजों को रिकॉर्ड किया जाता है लेकिन इस कपल ने तो सारी हदें पार करते हुए अपनी सुहागरात का ही वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. हैरानी की बात तो तब है कि जब दोनों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से गुरेज नहीं किया. नए नवेले दूल्हा दुल्हन की सुहागरात के इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

आप कुछ और सोचे तो हम आपको बता दें इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे कि किसी को ऑकवर्ड फील हो. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन आखिर क्या-क्या करते हैं. कई लोगों के मन में सुहागरात को लेकर तरह-तरह के विचार आते हैं लेकिन जब आप इस वीडियो में देखेंगे तो आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे.

Gold Price Update: सोना खरीदारों की लगी ‘लॉटरी’, इतना सस्ता हो गया गोल्ड
READ

वायरल हो रहे सुहागरात के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी की सारी रस्में करने के के बाद थके हारे दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में जाते हैं और दुल्हन यहीं से फोन निकाल लेती है. वह शीशे के सामने से कमरे की सजावट आदि को दिखाती है. लड़की सुहागरात वाले कमरे के हर सीन को फोन में रिकॉर्ड करती है तभी दूल्हा दुल्हन की चुनरी ओढ़ कर लड़कियों की तरह शर्मता और मुस्कुराता रहता है. यह नजारा देखकर आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे. इसके बाद दुल्हन धीरे-धीरे अपने गहने उतारना शुरू करती है और दूल्हा उसकी मदद करने लगता है. थकी हारी दुल्हन जाकर बेड पर बैठ जाती है और दूल्हा उसके जूड़े में लगे हुए तमाम पिंस निकालना शुरू करता है. वीडियो में बताया गया है कि सुहागरात पर आखिर होता क्या है