कांग्रेस में नहीं थम रहा बगावत का दौर

Shri Mi
4 Min Read

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस की पांच लिस्ट जारी होने के बाद से टिकट कटने वाले कांग्रेस नेताओं के बगावती शुरू हो गए है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार बड़े पैमाने पर सभी के सुझावों के साथ टिकट बांटे गए. हम चुनाव जीतेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

करौली से पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, 2018 में खंडेला से कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष मील, वल्लभनगर से उदय लाल डांगी ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बाड़ी से वर्तमान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भी जल्द कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो सकते है. साथ ही

हवामहल से जयपुर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवारी को टिकट मिलने की खबरों के चलते महेश जोशी के समर्थक विरोध में उतर (Protest leader after Congress list) आए है.

बसेडी से खिलाडी लाल बैरवा का विरोध
बसेडी से वर्तमान विधायक व अनुसूचित जनजाति के प्रदेशाध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने अनुसूचित जनजाति आयोग से इस्तीफा (Protest leader after Congress list) दे दिया है. उन्होने कांग्रेस पर SC वर्ग के लोगों की आवाज दबाने का आरोप लगाया.

सांगोद से भरत सिंह कुंदनपुर का विरोध
सांगोद से भानुप्रताप सिंह को कांग्रेस से टिकट मिलने पर वर्तमान विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने ऐतराज जताया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखते हुए टिकट कटवाने में सह-प्रभारी काजी निजामुद्दीन की संदिग्ध भूमिका बताई. उन्होने कहा कि काजी की भूल को अब सुधारा जाए.

पायलट खेमे से माने जाने वाले छबड़ा विधानसभा से लगातार दावेदारी जता रहे नरेश मीणा ने टिकट कटने पर विरोध दर्ज किया. उन्होने कांग्रेस की पांचवीं सूची जारी होने के बाद X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रमोद जैने भाया मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही उन्होने 2 नवंबर को नयागांव में अपने समर्थकों को बुलाने का न्यौता दिया है. जहां आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

सीएम गहलोत ने बोला कि भले ही मैं CM हूं लेकिन सभी फैसले वैसे नहीं हो सकते जैसे मैं चाहता हूं, यही लोकतंत्र है. बीजेपी में जिस तरह की उठापटक हो रही है. इस बार बड़े पैमाने पर सभी के सुझावों के साथ टिकट बांटे गए. हम चुनाव जीतेंगे,आम लोग चाहते हैं कि हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आये क्योंकि हमने काम किया है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है। पहली बार राजस्थान की चर्चा देशभर में है. हमारी योजनाओं की सफलताओं से जनता का भरोसा बढ़ा है. हमारी सातों गारंटियों से जनता का फैसला हमारे पक्ष में आएगा. आज राजस्थान दूध के उत्पादन में नंबर वन है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है। पहली बार राजस्थान की चर्चा देशभर में है. हमारी योजनाओं की सफलताओं से जनता का भरोसा बढ़ा है. हमारी सातों गारंटियों से जनता का फैसला हमारे पक्ष में आएगा. आज राजस्थान दूध के उत्पादन में नंबर वन है.

जनता कांग्रेस की स्कीम से प्रभावित- गहलोत

उन्होने कहा कि मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट के अंदर का वाकया भी सुनाया, उन्होंने कहा कि अबू धाबी से आए यात्री मुझे मिले, मुझे देखकर रुके और कहा कि हम वोट देने आए हैं, कांग्रेस सरकार की स्कीम से प्रभावित हैं, इसलिए अबू धाबी से वोट करने आए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close