लुट गया दूल्हा! हफ्ते भर साथ रहने के सात लाख…और आठवें दिन फुर्र हो गई नई नवेली दुल्हन

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर में एक दुल्हन शादी के सात दिन बाद भी पति के घर से भाग गई। इसके बाद पति राजपाल यादव ने वीकेआई थाने में पत्नी के खिलाफ लुटेरी दुल्हन का मामला दर्ज करवाया है। साथ ही गैंग के सदस्यों पर भी केस किया गया है।पीड़ित ने पुलिस को बताया, पिछले दो साल से रोहिणी विहार में किराए पर रह कर फैक्ट्री में काम कर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात शंकर यादव से हुई। शंकर ने अपने भाई दीपक यादव से मिलाया। शादी कराने की जिम्मेदारी ली। आरोपी चार फरवरी 2023 को उसे लेकर उज्जैन गए। दीपक ने सुनील, संदीप और विजय से मिलाया। संदीप को लड़की का भाई बता कर मिलाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शंकर और दीपक ने शादी करवाने के लिए 75 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद फिर लड़की पूजा से मुलाकात कराई। इस दौरान आरोपियों ने दो लाख पांच हजार रुपये ले लिए। 11 फरवरी को आरोपियों ने उज्जैन में शादी करवा दी। इसके बाद भी आरोपियों ने दो लाख 20 हजार रुपये लिए। शादी के बाद पत्नी को लेकर जयपुर आ गया। इसके बाद 18 फरवरी को पूजा जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई।

वीकेआई थाना पुलिस ने बताया, राजपाल की शिकायत पर शंकर यादव उसका भाई दीपक यादव, सुनील विजौता, संदीप, विजय, रीना और पूजा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक टीम को एमपी भेजा गया है। पीड़ित के साथ अलग-अलग तरीके से आरोपियों ने करीब पांच लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही एमपी की लुटेरी दुल्हन और उसके परिवार के लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close