विधायको को टिकट मिलेगी या नही, इसकी भी गारंटी नहीं

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग और मनेंद्रगढ़ दौरे के लिए रवाना हुए। पुलिस लाइन हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री से मुलाकात पर कहा कि पीएम से मुलाकात हुई, जनगणना जिसके चलते लोगो को सहायता नहीं मिल पा रही, इस पर हमने बात रखी है, आरक्षण जीएसटी कोयला जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वृक्ष संपदा योजना के शुभारंभ पर कहा, वृक्ष संपदा योजना के माध्यम से वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है, जिसकी शुरुआत हो रही, बड़ा कार्यक्रम होगा। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात पर कहा कि श्री खडग़े से मुलाकात हुई, चुनाव के बाद सीडब्ल्यूसी कमेटी समाप्त हो गई, यहां महाधिवेशन में नई कमेटी बनी, चुनाव होना था, ष्2ष् मेंबर का सलेक्शन होना है माहिला युवा वर्ग शामिल होंगे इसे लेकर चर्चा हुई, कई नई नियुक्तियां होनी है जिसपर चर्चा हुई। केंद्र से आई भाजपा सर्वे टीम पर सीएम का तंज,14 बीजेपी विधायक जो बचे है उनकी ही टिकट पक्का नहीं है, टिकट मिलेगा या नहीं इसकी भी गारंटी नहीं…।

सीएम-पीएम की नजदीकियों पर कहा कि प्रदेश के हित में मिलना और मांग करना जरूरी है नहीं मिलता तो लडऩा भी जरूरी है, व्यक्तिगत लड़ाई तो है नहीं। जब निर्णय करने की स्थिति आती है तो छग पीछे न रहे इसकी भी कोशिश होती है। पीएम से चर्चा और मांगों पर उम्मीद में कहा कि मेने अपनी बात कही, जवाब देने के लिए हम बाध्य नहीं कर सकते केवल निवेदन कर सकते है, लोगों से जब मुलाकात होती है तो कई शिकायत होती है जब तक सर्वे नहीं होगा तब तक लाभ कैसे मिलेगी। किसी वर्ग की ज्यादा संख्या यदि जनगणना में आती है तो ज्यादा लाभ मिलेगा। जनगणना के लिए हमने महाधिवेशन में प्रस्ताव भी पारित किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close