तीन जोड़ी नई Amrit Bharat Train

Shri Mi
2 Min Read

Amrit Bharat Express Train : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दरभंगा से अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया गया था। इसके बाद बिहार को तीन जोड़ी अमृत भारत ट्रेनें (Amrit Bharat Express Train) और मिलने जा रही है। इन ट्रेनों से उत्तर बिहार के यात्रियों को फायदा होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Amrit Bharat Express Train।ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी से एक-एक जोड़ी चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक नवनिर्मित अमृत भारत ट्रेन जल्द ही विभिन्न रेल मंडलों को दी जाएगी। आइये भारत ट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अमृत ​​भारत एक्सप्रेस पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेन है। वंदे भारत की तर्ज पर इस ट्रेन को आम आदमी को कम समय में आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे हैं। इसी वजह से यह आम ट्रेनों से अलग और तेज ट्रेन है। ट्रेन में नॉन-एसी स्लीपर बोगियों के साथ-साथ अनारक्षित जनरल कोच भी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे। बेगूसराय में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्य में तीन नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। राजधानी पटना से उत्तर बिहार होते हुए मिथिलांचल तक जाने वाली नई ट्रेन दानापुर-जोगबनी दानापुर मेल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर गुजरेगी। पीएम मोदी वर्चुअली बेगूसराय में ट्रेन के साथ-साथ समस्तीपुर मंडल की 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।Amrit Bharat Express Train

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close