राज्यसभा पद से मुकुल रॉय ने दिया इस्तीफा

Shri Mi
1 Min Read

97-MukulRoy_5नईदिल्ली।तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद मुकुल रॉय ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रॉय ने मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।रॉय उसके बाद नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैने टीएमसी के सभी पदों और प्राथमिक सदयस्ता से भी इस्तीफा दे दिया है। मैं एक सामान्य परिवार से आया हूँ इसका मतलब ये नही की मैं राजनीति नहीं कर सकता।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा न सिर्फ आरएसएस और बीजेपी के लोगों से संपर्क है बल्कि सभी राजनीतक दलों से मैं सम्पर्क में रहा हूं।1998 में हमने बीजेपी के साथ सीटों का समझौता करके चुनाव लड़ा।’इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालाकि उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी के संपर्क हूँ और अरुण जेटली से मेरे सम्बंध बहुत ही अच्छे है मैंने कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात की हैलेकिन अभी तक कोई फैसला नही हुआ है।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close