Triple Murder: पत्नी और दो बेटों की हत्या के बाद शख्स ने की खुदकुशी की कोशिश, जानें पूरा मामला

Shri Mi
3 Min Read

Triple Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विपिन गार्डन इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। 38 साल के एक शख्स ने रविवार को पारिवारिक मामले को लेकर हुए झगड़े के बाद चार महीने के बच्चे समेत अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सुसाइड करने की कोशिश की और हाथ की नसों को काट लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Triple Murder-जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है। उसने अपनी 35 साल की पत्नी, पांच साल और चार महीने के दो बेटों की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि अपनी पत्नी और बेटों की हत्या करने के बाद राजेश ने अपनी कलाई को काट लिया। फिलहाल, आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह छह बजे पुलिस को मिली थी सूचना

द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में सुबह करीब छह बजे फोन आया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि राजेश नाम के युवक ने अपनी पत्नी और पांच साल और चार महीने के दो बेटों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सुसाइड की कोशिश की।

डीसीपी ने बताया कि सूचना के बाद हमने पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस जब पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। अंदर राजेश बेहोशी की हालत में पड़ा था, उसने अपनी कलाई काट ली थी। उसे इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है। डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

वारदात के दौरान घर में मौजूद थे बुजुर्ग माता-पिता

बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान घर में 75 साल से अधिक उम्र के आरोपी के माता-पिता भी मौजूद थे। पुलिस उनसे बात कर रही है। जानकारी के मुताबिक, राजेश जनरल स्टोर चलाता है। इससे पहले वो एक कंपनी चलाता था जो आईएसओ सर्टिफिकेशन से जुड़े काम में जुटी थी।

घटना के पीछे आर्थिक परेशानी बताई जा रही है। जब उसने वारदात को अंजाम दिया तब दोनों बच्चे और उसकी पत्नी समेत माता-पिता सो रहे थे। सोने के दौरान ही आरोपी ने अपनी पत्नी और दोनों बेटों की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजेश की सुनीता से 2015 में शादी हुई थी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close