VIDEO-महिलाओं की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता, भीलवाड़ा घटना पर बोले CM गहलोत

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक जघन्य घटना सामने आयी थी. जहां एक नाबालिग बच्ची से रेप कर उसे भट्‌टी में जला दिया गया. इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. प्रदेश में मनचलों का परमानेंट इलाज किया जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

भीलवाड़ा की घटना पर सीएम (Ashok Gehlot) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले में पुलिस ने कल रात में 4-5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और क्या करेगी?

कार्रवाई करने के मामले में हम सभी राज्यों में नंबर वन पर है. आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तुलना उस राज्य (मणिपुर) के साथ कर रहे हैं. यह राजनीति है और हमें यह मंजूर नहीं है.

सीएम (Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान एक शांतिप्रिय राज्य है. राजस्थान की तुलना मणिपुर से कर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हर राज्य में घटनाएं हो रही हैं. क्या उन्हें मध्य प्रदेश में होने वाली घटना नहीं दिखती?

सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने आगे कहा कि इसमें एक भाजपा विधायक का बेटा शामिल है. हमें सामूहिक रूप से समाज को बलात्कारों और अत्याचारों के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है.वहीं सीएम ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. राजस्थान में मनचलों का परमानेंट इलाज किया जाएगा.

भीलवाड़ा जघन्य हत्याकांड मामला

भीलवाड़ा जिले से एक जघन्य घटना सामने आयी थी. जहां एक नाबालिग बच्ची से रेप कर उसे भट्‌टी में जला दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के कड़े और चप्पल कालबेलिया समुदाय की भट्टी के बाहर मिले. बच्ची की हत्या और जलाने की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close